Breaking News

राष्ट्रीय manvadhikar एवं सामाजिक न्याय आयोग की एक सूक्ष्म रिपोर्ट

दक्षिण बस्तर एवं उत्तर बस्तर के हॉस्टलों क़ो लेकर ko Lekar

नमस्कार main समीर सल्फी और आप देख रहे हैँ……बस्तर केसरी न्यूज़
आज हम आपको पुनः उसी समसामायिक विषय जो की शिक्षा के क्षेत्र से आता है जिसे हमने आपको पूर्व मे भी बस्तर संभाग के उन हॉस्टल आश्रम एवं पोटाकेबिन की स्थिति परिस्थिति के बारे मे अवगत कराया था . आइए एक बार पुनः हम उसी शिक्षा के क्षेत्र मे जहाँ के हॉस्टल आश्रम एवं पोटाकेबिन जैसे शिक्षा के संस्थान है वहां ले चलते हैँ जहाँ पर शहरी एवं ग्रामीण अंचलो से आये हुए आदिवासी छात्र एवं अन्य छात्र पठन पाठन करते हैँ ऐ हॉस्टल छात्रों की शिक्षा स्तर को मजबूत करने एवं उनके रहने खाने-पीने की व्यवस्था के साथ अहम् भूमिका निभाते है उन्ही हॉस्टल और आश्रम की समीक्षा हम आपके सामने रखते हैँ
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बस्तर डिवीज़न के संभाग अध्यक्ष श्री समीर h अली ने प्रेस नोट जारी कर बताया की विगत दिनों जिला बस्तर के तोकापाल ब्लॉक छिंदगड ब्लॉक भनपुरी ब्लॉक लोहण्डिगुडा ब्लॉक के समस्त हॉस्टल एवं आश्रम के दौरे के दौरान हमने कई हॉस्टल आश्रम में अव्यवस्था और मुलभुत सुविधाओं की कमी पाया हॉस्टल आश्रम के व्यवस्थापक जिम्मेदार जिन्हें हॉस्टल अधीक्षक कहा जाता है उन्हें उदासीनता मे लीन पाया गया वही शासन प्रशासन की उचित निगरानी का अभाव महसूस हुआ कहीं हॉस्टल आश्रम की बिल्डिंग जर्ज़र हालत में पाई गई किसी आश्रम हॉस्टल में पानी की कमी तो कही सोलर लाइट की कमी थी हॉस्टल के प्रबंधक जिन्हें हॉस्टल आश्रम के अधीक्षक कहा जाता है उनमें उदासीनता पाई गई एवं अपने प्रबंधन मे उत्साह और सजगता का अभाव पाया गया
वहीं कुछ हास्टलो और आश्रम में सुखद अनुभव प्राप्त हुआ हमने जब इन हॉस्टलों का जायजा लिया तो एक सुखद अनुभव की अनुभूति के साथ यहाँ के रखरखाव एवं साफ सफाई और हॉस्टल आश्रम के कैंपस में सुन्दर बागवानी एवं स्वच्छता का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ आइए हम आपको उन आदर्श हॉस्टल एवं आश्रम के नाम और उनके अधीक्षकों के नाम के साथ हम बताते चलें जो की अन्य हॉस्टलों के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित होंगे अन्य हॉस्टल जहाँ पर अव्यवस्था एवं लापरवाही का साम्राज्य बना हुआ है उन्हें भी इन आदर्श हॉस्टलों की साफ सफाई से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने आश्रम अपने हॉस्टल को भी स्वच्छ और साफ सुथरा रखना चाहिए इन आदर्श हॉस्टल आश्रम की श्रेणी में हमने सर्वप्रथम सीरिसगुडा हॉस्टल जहा के हॉस्टल अधीक्षक हीरालाल सिन्हा जी दूसरी कतार में हमने आदर्श हॉस्टल बस्तर के दरभा ब्लॉक के छिन्दावारा हॉस्टल जिसकी अधिक्षिका दीनमनी ध्रुव मैडम छिंदगढ़ ब्लॉक मे टाहकावाड़ा हॉस्टल जिसकी वार्डन अधिकछिका पिंकी उइके मैडम एवं रीना मैडम छिदगद हॉस्टल चंद्रप्रभा मैडम चिंदगद हॉस्टल,बस्तर ब्लॉक के घाटलोहंगा हॉस्टल के अधीक्षक कौसल सर लोंहडीगुडा ब्लॉक मे स्थापित आश्रम बड़े गुनियापाल हॉस्टल जिनकी वार्डन अधिकछका श्रीमती स्नेहलता जिनके आश्रम की छवि देखते ही बनती है आश्रम के कैंपस मे हर तरफ हरियाली और बाग़वानी की खूबसूरती नजर आती है स्नेहलता मैडम क़ो pm श्री अवार्ड से भी नावाजा गया
अन्य और भी हॉस्टल आश्रम को हमने साफ सुथरा और आदर्श हॉस्टल पाया अन्य हॉस्टलों में हमने मॉडल हॉस्टल भी देखा जहाँ की खूबसूरती देखने लायक थी यह मॉडल हॉस्टल लोहढ़िगुडा ब्लॉक में ही कोठियागुडा हॉस्टल है जिसके हॉस्टल अधीक्षक तुलुराम जी हैँ जिनका इस हॉस्टल में बेहतरीन मैनेजमेंट और साफ-सफाई रख रखाव की एक मिसाल है छत्तीसगढ़ सरकार की बस्तर संभाग के अलग-अलग ब्लॉक में तीन से चार मॉडल हॉस्टल बनाकर एक एक्सपेरिमेंट किया गया उन हॉस्टलों को इतना खूबसूरत बनाया गया जो की साज सज्जा एवं साफ सफाई सुन्दर बागवानी के साथ उन हॉस्टलों को स्थापित किया गया सरकार की मंशा यही है की इसी तरह के मॉडल हॉस्टल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों मे भी बनाया जाए सरकार की एक अच्छी पहल है जो की प्रशंसनीय और सराहनीय है

Back to top button